राष्ट्रीय

‘JDU डूबता जहाज नहीं, डूबोने की मंशा रखने वालों के खिलाफ लिया एक्शन’, RCP सिंह के बयान पर जेडीयू का पलटवार

JDU on RCP Singh: जेडीयू ने आरसीपी सिंह के बयान के बाद उन्हें जमकर लताड़ा है और कहा है कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले अपनी जगह पर पहुँच गए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने कहा है कि जेडीयू कोई डूबता जहाज नहीं है। जानें पूरा मामला…

Aug 07, 2022 / 05:23 pm

Mahima Pandey

JDU isn’t a sinking ship, it’s a sailing ship, Says JDU National President Rajiv Ranjan (Lalan) Singh on RCP Singh

नीतीश कुमार का दाहिना हाथ माने जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया और पार्टी को डूबता हुआ जहाज करार दिया। ये इस्तीफा उन्होंने पार्टी द्वारा उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जाने और उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद दिया है। अब आरसीपी सिंह के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है और कहा है कि पार्टी कोई डूबता जहाज नहीं है। पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “JDU डूबता जहाज नहीं है, ये एक सेलिंग जहाज है, कुछ लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, नीतीश कुमार ने उन लोगों की पहचान की जो इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और इसे ठीक करने के लिए कदम उठाए।”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश थी और इसी कारण हम विधानसभा चुनाव में केवल 43 सीटें जीतें, लेकिन अब हम सतर्क हैं। 2020 के चुनाव में एक मॉडल चिराग पासवान के नाम से सामने आया, जबकि दूसरा अभी बन रहा है।”
यह भी पढ़ें

RCP सिंह के इस्तीफे के बाद गरजे अजय आलोक, कहा – ‘ये नीतीश कुमार नहीं, बल्कि नाश कुमार है बिहार के CM’

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा, “JDU को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है? 2019 में ही, आम सहमति पर पहुंचने के बाद, सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि हम केंद्र सरकार में शामिल नहीं होंगे और हम इसको लेकर अडिग हैं। ये केवल नीतीश कुमार की छवि खराब करने की साजिश थी।”

इससे पहले जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा था कि ‘इस पार्टी में कुछ बचा नहीं है। JDU एक डूबता जहाज है। हमसे चिढ़ने वालों हमसे निपटो, सभी विकल्प खुले हैं। मुझेपर अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए गए हैं जो केवल मुझे बदनाम करने की एक एक कोशिश है।’
बता दें कि आरसीपी सिंह पर जब भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जेडीयू ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा था कि क्या उन्होंने 2013-2022 के बीच जेडीयू में रहते हुए भ्रष्टाचार के तहत अकूत संपत्ति बनाई थी? इसके जवाब में आरसीपी सिंह ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया था।

Hindi News / National News / ‘JDU डूबता जहाज नहीं, डूबोने की मंशा रखने वालों के खिलाफ लिया एक्शन’, RCP सिंह के बयान पर जेडीयू का पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.