scriptCaste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU ने निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद | JDU Abhar Yatra for CM Nitish Kumar decision of caste census in Bihar | Patrika News
नई दिल्ली

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU ने निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

JDU के कार्यकर्ताओं ने बिहार में जातीय गणना करवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। JDU ने नीतीश कुमार के इस युगांतरकारी फैसले के लिए उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए आभार यात्रा निकाली।

नई दिल्लीJun 25, 2022 / 05:49 pm

Archana Keshri

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

बिहार में जातीय जनगणना की मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने पर JDU ने आज आभार यात्रा निकाली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है इसलिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए ‘आभार यात्रा’ निकाली गई है। बिहार सरकार के लिए फैसले को लेकर पटना में जनता दल युनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री लेसी सिंह के नेतृत्व में जेपी गोलंबर से कारगिल चौराहे तक आभार यात्रा निकाली गई। पटना में शनिवार को जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक यात्रा निकाली गई।
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। हम लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं। आम अवाम को इच्छा भी उन्हें धन्यवाद देने की थी। जातीय जनगणना होने से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को होगा। कमजोर तबका नीतीश कुमार की ओर बहुत उम्मीद से देख रहा है। इसीलिए पूरे बिहार में आभार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जा रहा है।”
वहीं बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “जातीय जनगणना कराने से कमजोर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रमों को बनाने में मदद मिलेगी। समाज में हाशिए पर जो वर्ग है उसका विकास हो सकेगा। बीजेपी समेत सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर बिहार सरकार के साथ हैं।”

यह भी पढ़ें

जैसे ही बाहर निकला पायलट ब्लास्ट हो गया प्लेन, बाल-बाल बची जान, विमान हादसे की ये भयानक वीडियो हो रही वायरल

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा, “हम मुख्यमंत्री को आभार देने के लिए यह यात्रा निकाले हैं क्योंकि उन्होंने जातीय जनगणना कराने का बड़ा निर्णय लिया है वह भी अपने खर्चे पर। इससे सभी को फायदा होगा। यह गणना बिहार के लिए बहुत जरूरी था। पूरे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि किस जाति वर्ग की क्या स्थिति है।”
बता दें, बिहार में जातीय जनगणना होने जा रही है। औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। 1 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमें जातीय जनगणना कराने पर सहमति बनी थी। इसके अगले दिन यानी 2 जून को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार में जातीय जनगणना की स्वीकृति दे दी गई। अब बिहार सरकार ने जातीय जनगणना के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को जिम्मा सौंपा है। जिलों में जिलाधिकारी गणना के नोडल अधिकारी होंगे। बिहार सरकार को जातीय जनगणना कराने में 9 महीने लगेंगे और इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फरवरी 2023 तक जाति आधारित गणना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें

BPSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए JDU नेता शक्ति कुमार, सबसे पहले पेपर स्कैन कर WhatsApp पर था भेजा

Hindi News / New Delhi / Caste Census: जाति जनगणना को लेकर बिहार में JDU ने निकाली आभार यात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

ट्रेंडिंग वीडियो