राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 से पहले जया किशोरी ने PM मोदी को दिया गीता का ऐसा ज्ञान, Video हो गया वायरल

Jaya Kishori PM Modi Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने देश का पहला क्रिएटर अवॉर्ड से 23 लोगों को सम्मानित किया। इसमें कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) को भी बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान कुछ ऐसी बात हो गई जो कि वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है।

Mar 08, 2024 / 08:56 pm

Anand Mani Tripathi

https://youtu.be/EDc_cL9RxKA

Jaya Kishori pm modi Creators Award: भारत मंडपम में देश का पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार शुक्रवार को प्रदान किया गया। 20 श्रेणियों में दिया जाने वाला इस पुरस्कार का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस श्रृंखला में कथा वाचक जया किशोरी को भी बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड के समय पीएम मोदी ने उनसे बातचीत भी की। बातचीत का यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

जब कथावाचक जया किशोरी भारत मंडपम में स्टेज पर गईं तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा, “जया जी, आपने लोगों में अध्यात्म की दुनिया की तरफ बड़े ही आधुनिक तरीके से रुचि फैलाई है। अपने बारे में कुछ बताइए।”

जया किशोरी कहती हैं, “मैं कथाकार हूं। श्रीमद् भागवत करती हूं। गीता जी के ऊपर बातें करती हूं। मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है। जो बदलाव मुझमें आया है.. चाहें शांति, सुकून खुशी, हर चीज को लेकर, इसी से आया है। हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है… लेकिन मुझे लगता है कि ये सबसे गलत सोच है।
क्योंकि सबसे ज्यादा अध्यात्म की जरूरत युवाओं को है। अगर मैं मटेरियलिस्टिक लाइफ से साथ आध्यात्मिक जीवन जी सकती हूं तो मुझे लगता है कि हर युवा जी सकता है।”

 

पीएम मोदी कहते हैं, “लोगों को डर लगता है कि अध्यात्म का मतलब झोला लेके चले जाना है। तो आप उनको रास्ता बताइए न।”
जया किशोरी कहती हैं, “सर, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान है श्रीमद भागवत गीता। वो एक ऐसे व्यक्ति को सुनाई जा रही है- अर्जुन को, जो आगे जाकर राजा बनने वाले हैं। राजा से ज्यादा ऐश्वर्य किसे के पास नहीं होता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने एक बार भी नहीं कहा कि राज छोड़ दो। बस यही कहा कि अपना धर्म पूरा करो जहां भी हो।” इसके बाद कथावाचक जया किशोरी अभिवादन के साथ पीएम मोदी से विदा लेती हैं।

 

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद मतदान में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं को अवॉर्ड देने का निर्णय किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024 से पहले जया किशोरी ने PM मोदी को दिया गीता का ऐसा ज्ञान, Video हो गया वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.