Janmashtami 2021 Makhan Chor and Bal Gopal HD images: अपनों संग शेयर करें कान्हा के मनमोहक फोटो, वॉलपेपर्स और ग्रीटिंग कार्ड्स
Janmashtami Images, wallpaper,Posters, Cards, Greetings, Pictures and GIFs : जन्माष्टमी 2021 पर अपनों के साथ साझा करें कन्हैया की दिल छू लेने वाली तस्वीरें
नई दिल्ली। Janmashtami (Gokulashtami) Images, wallpaper,Posters, Cards, Greetings, Pictures and GIFs: देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी ( Janmashtami 2021 ) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान विष्णु ( Lord Vishnu ) ने श्रीकृष्ण ( Shri Krishna ) के रूप में आठवां अवतार लिया था। इसी दिन देशभर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव ( Krishna Jayanthi 2021 ) को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
कृष्म जन्माष्टमी के इस त्योहार पर अपनों के साथ खुशियां बांटें। उनके साथ इस खास मौके पर शेयर करें बाल गोपाल, माखन चोर और कृष्ण कन्हैयालाल के फोटो, पोस्टकार्ड, ग्रीटिंग कार्ड्स। यह भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के लिए कुरुक्षेत्र को ही क्यों चुना, जानिए कुरूक्षेत्र का रहस्य ऐसा माना जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2021 ) के दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है।
भगवान कान्हा का यह पर्व सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस संकट के बीच कृष्ण जन्माष्टमी ( Shri Krishna Janmashtamai Festival ) का त्योहार मनाया जा रहा है।
आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेशों को शेयर कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2021:: कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि, जानिए इतिहास और महत्व त्योहार के इस पावन अवसर पर आप अपनों संग माखन चोर ( Makhan Chor ) बालकृष्ण ( Balkrishna ) के मनमोहक एचडी इमेजेस, फोटो विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami 2021 ) कह सकते हैं।
Hindi News / National News / Janmashtami 2021 Makhan Chor and Bal Gopal HD images: अपनों संग शेयर करें कान्हा के मनमोहक फोटो, वॉलपेपर्स और ग्रीटिंग कार्ड्स