गुरुवार को कोठारी से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येडियूरप्पा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और भाजपा के विधान पार्षद डॉ वाई. ए. नारायणस्वामी से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि कांग्रेस को इस बार कर्नाटक के साथ ही पूरे दक्षिणी राज्यों मे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है तो भाजपा कर्नाटक में अपनी मौजूदा स्थिति को बचाए रखने के साथ ही दक्षिण में सियासी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेताओं को भरोसा है दक्षिण के दो राज्यों में सत्ता में होने और आम चुनाव से पहले बदले परिदृश्य के कारण उसे लाभ मिलेगा।
गुंडूराव ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद चुनावी वादे के मुताबिक गारंटी योजनाओं को लागू किया और इसका फायदा पड़ोसी तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिला। गुंडूराव के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में जीत और पांच गारंटी योजनाओं के क्रियान्वयन का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि राज्य में भावनात्मक मुद्दों का असर नहीं पड़ेगा।
येडियूरप्पा ने भरोसा जताया कि इस बार भी राज्य में भाजपा को मोदी मैजिक का लाभ मिलेगा। येडियूरप्पा ने कहा, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे और परिदृश्य अलग अलग हैं। राज्य में भाजपा पिछले प्रदर्शन को दोहराने के साथ ही जद-एस के साथ गठबंधन का फायदा मिलने की उम्मीद कर रही है। येडियूरप्पा ने कहा, कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है। येडियूरप्पा के मुताबिक राज्य में विकास और मोदी ही मुद्दा है।
येडियूरप्पा ने कहा, दक्षिणी राज्यों में भाजपा की सीटों के साथ ही मत प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है। कई निवर्तमान सांसदों के टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा पार्टी कार्यकर्ताओं की राय से किया गया।
शोभा ने कहा, केंद्र सरकार की जनहितैषी कार्यों का लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने ने कहा, विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक के अलावा अन्य दक्षिणी राज्यों में भी भाजपा को लाभ मिलेगा।
आज भी आमजनों से करेंगे चर्चा
कर्नाटक प्रवास के आखिरी दिन शुक्रवार को भी कोठारी आमजनों और समाज के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। गुरुवार को भी कोठारी ने सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।