इस बीच भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने कश्मीर में भारी बारिश का सिलसिली जारी रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें
Uttarakhand: लमखागा पास में फंसे 17 ट्रेकर्स में से अब तक 11 की मौत, 6 अब भी लापता, तलाश में जुटी वायुसेना
मौसम विभाग ( India Meteorological Department) के मुताबिक, आने वाले दो दिन तक जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। IMD ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार से ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते कई इलाकों में लोगों को परेशानियों को भी सामना करना पड़ा है। भारी बारिश की वजह से रामबन के पास NH-44 ब्लॉक हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से आवाजाही पर खासा असर हुआ है। जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद हो गयी है. यह सड़क शोपियां जिले को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ती है।
लुढ़का तापमान
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ अब मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में घाटी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में तापमान लुढ़केगा।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ अब मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में घाटी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में तापमान लुढ़केगा।
यह भी पढ़ें: गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर का पहलगाम बर्फ से ढक गया है। गुलमर्ग में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में पहले हिमपात के साथ ही बर्फ की सफेद चादर ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया है।
जम्मू-कश्मीर का पहलगाम बर्फ से ढक गया है। गुलमर्ग में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में पहले हिमपात के साथ ही बर्फ की सफेद चादर ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया है।