नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पार से आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश करता रहा है। लेकिन बार उसको विफलता ही मिली है। हाल ही में जम्मू और कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास बीती रात को आतंकी घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे। अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकियों ढेर कर दिया। घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद
दोनों घुसपैठियों के शव बरामद
जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि क्वाडकॉप्टर द्वारा टोही में घुसपैठियों के दो शव देखे गए हैं। घुसपैठ की कोशिश की गई जगह के सामान्य क्षेत्र की टोह लेने का कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र को और स्कैन किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता
अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी। एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रखा तो विस्फोट हो गया। इसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। जवानों ने घुसपैठ करने वाले दोनों को मार गिराया।