राष्ट्रीय

Jammu Kashmir : जवानों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 2 घुसपैठिए ढेर

जम्मू और कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आज की रात को आतंकी घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे। भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के मोमेंट के बाद फायरिंग की और दो घुसपैठिए को मार गिराया।

Aug 23, 2022 / 10:40 am

Shaitan Prajapat

jammu kashmir

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी की वजह से हर बार विफल हो जाती है। बीते कुछ दिनों से घाटी में छिपे आतंकियों को सेना के जवान ढूंढ़ ढूंढकर मौत के घाट उतार रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजौर इलाके से सामने आया है। देर रात राजौरी नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ करने की कोशिश में बैठे दो आतंकी को मौत के घाट उतार दिया।

नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पार से आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश करता रहा है। लेकिन बार उसको विफलता ही मिली है। हाल ही में जम्मू और कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास बीती रात को आतंकी घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे। अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकियों ढेर कर दिया। घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

यह भी पढ़ें

बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद



https://twitter.com/ANI/status/1561897845946732544?ref_src=twsrc%5Etfw

दोनों घुसपैठियों के शव बरामद
जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि क्वाडकॉप्टर द्वारा टोही में घुसपैठियों के दो शव देखे गए हैं। घुसपैठ की कोशिश की गई जगह के सामान्य क्षेत्र की टोह लेने का कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र को और स्कैन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता



अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी। एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रखा तो विस्फोट हो गया। इसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। जवानों ने घुसपैठ करने वाले दोनों को मार गिराया।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir : जवानों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 2 घुसपैठिए ढेर

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.