राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: पुंछ में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, कई हथियार और गोला-बारूद जब्त

पुलिस पूछताछ में दोनों आतंकवादियों ने पिछले एक साल से मंदिरों, अस्पतालों, गुरुद्वारों, सेना के ठिकानों और अन्य जगहों पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली हैं।

जम्मूNov 29, 2024 / 03:16 pm

Shaitan Prajapat

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ा सफलता मिली है। पुंछ जिले में दो हाइब्रिड आतंकवादियों की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों आतंकी पिछले साल जिले में हुए कई ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। जम्मू रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

कई ग्रेनेड हमलों को दिया अंजाम

पुलिस पूछताछ में दोनों आतंकवादियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश से जुड़े होने का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से मंदिरों, अस्पतालों, गुरुद्वारों, सेना के ठिकानों और अन्य जगहों पर ग्रेनेड हमले हुए हैं और ये आतंकवादी उन सभी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें

Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को बड़ी सफलाता

एडीजीपी ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र विरोधी पोस्टर चिपकाने की बात भी स्वीकारी है। इस बड़ी साजिश का उद्देश्य पुंछ जिले में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना रहा है। पुलिस ने कहा है कि हमने पाकिस्तानी आतंकवादियों से निपटा है, लेकिन ये दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं। इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है।

फंडिंग लिंक की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि इन आतंकवादियों के फंडिंग लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इसके साथ ही आतंकवादियों के ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू दिया है। पुलिस ने अब तक कई ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया है। ओजीडब्ल्यू और आतंक समर्थकों की संपत्तियां जब्त की जा रही है।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: पुंछ में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, कई हथियार और गोला-बारूद जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.