सज्जाद गनी लोन 964 मत, CPI-M 3654 मतों से आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांच राउंड की गिनती के बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 वादों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, मतगणना के 21वें राउंड के बाद सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से 3654 मतों के अंतर बढ़त बना ली है। यह भी पढ़ें
Jammu Kashmir Election Results: शुरुआती रुझानों उमर उब्दुल्ला आगे, बोले- लड़ाई अच्छे से लड़ी, इंशाअल्लाह नतीजों में दिखेगा सब
अल्ताफ बुखारी 3490 वोट से पीछे
जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 13 में से 6 राउंड की गिनती के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चन्नपोरा निर्वाचन क्षेत्र से 3,490 मतों के अंतर से पीछे है। यह भी पढ़ें