राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: कल CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा ने दिया न्यौता

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए 16 अक्टूबर 2024 को आमंत्रित किया है।

जम्मूOct 15, 2024 / 03:13 pm

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए 16 अक्टूबर 2024 को आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण पत्र उन्हें 11 अक्टूबर को मिला, जब जेकेएनसी ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। इस गठबंधन में कांग्रेस, सीपीआई(एम), आप, और कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर के एसकेआईसीसी में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’


एलजी मनोज सिन्हा ने दिया न्यौता

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की कि उन्हें उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से सरकार बनाने का आमंत्रण मिला है। उन्होंने लिखा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रधान सचिव से मिलकर उन्हें यह पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस


शुक्रवार को किया था सरकार बनाने का दावा पेश

11 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में राजभवन पहुंचकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कांग्रेस, सीपीएम, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र उपराज्यपाल को सौंपा। साथ ही, उन्होंने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने का अनुरोध भी किया था, जिसके बाद 16 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: कल CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा ने दिया न्यौता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.