घर में जिंदा चल गए महिला और दो बच्चे
अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जशर गांव में खुर्शीद अहमद के घर में आग लग गई। जब एक कमरे में आग लगी तो मां और उसके दो बच्चे सो रहे थे। आग की लपटों और दम घुटने के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल पाए। इस आग में मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान नाजिया और उसके दो बच्चों आमना (7) और रिजवान (4) के रूप में हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बीते माह किश्तवाड़ में लगी थी 70 घरों में आग
पिछले महीने किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती मारवाह इलाके में भीषण आग लगने से 70 से ज़्यादा घर जलकर खाक हो गए थे। आग और आपातकालीन सेवाएँ समय पर वहाँ नहीं पहुँच पाईं और स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रामीणों ने अपने नंगे हाथों से आग बुझाने की कोशिश की।
सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया दुख
घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मारवाह का दौरा किया। उमर अब्दुल्ला ने पीड़ितों के लिए राहत राशि मंजूर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने के लिए इलाके में एक अग्निशमन और आपातकालीन स्टेशन स्थापित करने का भी आदेश दिया।