scriptजम्मू-कश्मीर: बर्फ से ढकी सड़कों के बीच भारतीय सेना ने गर्भवती महिला को कंधे में उठाकर पहुंचाया हास्पिटल | Jammu-Kashmir: Indian Army evacuates pregnant lady in snow-covered roads | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: बर्फ से ढकी सड़कों के बीच भारतीय सेना ने गर्भवती महिला को कंधे में उठाकर पहुंचाया हास्पिटल

जम्मू-कश्मीर में हाड़ कपा देने वाली ठंड और बर्फ के बीच भारतीय सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर हास्पिटल पहुंचाया। जिसकी तस्वीरे भी सामने आई है, जो लोगों के दिलों को जीत लेने वाली हैं।

Jan 09, 2023 / 02:12 pm

Abhishek Kumar Tripathi

jammu-kashmir-indian-army-evacuates-pregnant-lady-in-snow-covered-roads.jpg

Jammu-Kashmir: Indian Army evacuates pregnant lady in snow-covered roads

भारतीय सेना के जवान हर स्थिति में अपने देश के लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके बारे में न जाने आपने कितने किस्से और कहानियां सुनी होंगी। सेना के जवान हर पल कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसा ही सेना के चिनार कॉर्प्स के योद्धाओं ने एक गर्भवती महिला को आपात स्थिति में बर्फ से ढकी सड़कों के बीच कंधे में उठाकर हास्पिटल पहुंचाया है। सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि 7 जनवरी 2023 की सुबह भारतीय सेना की टुकड़ी से सुमवाली के सुदूर सीमावर्ती गांव से एक कॉल के जरिए मदद मांगी गई, जिसमें बताया गया कि एक गर्भवती महिला तेज पेट दर्द से पीड़ित है।
सुमवाली गांव में कोई सीधा सड़क संपर्क नहीं है और कड़ाके की ठंडी और बर्फ से ढकी सड़कों में काफी दूर तक चलना था। इसके बाद भी सेना के जवान गांव पहुंचे और पेट दर्द से पीड़ित गर्भवती महिला को बोनियार के नजदीक हास्पिटल पहुंचाया।
jammu-kashmir-indian-army-evacuates-pregnant-lady-in-snow-covered-roads-1.jpg

डिहाइड्रेशन और उल्टी से पीड़ित बच्चे को भी जवानों ने पहुंचाया हास्पिटल

जिस गांव की गर्भवती महिला को सेना के जवानों ने हास्पिटल पहुंचाया, उसी गांव से डिहाइड्रेशन और उल्टी से पीड़ित एक बच्चे की लिए ग्रामीणों ने सेना से मदद मांगी। इसके बाद फिर से सेना के जवान बर्फ से ढकी सड़कों में चलकर गांव पहुंचे और फिर बच्चे को लेकर हास्पिटल पहुंचाया।
परिवार और स्थानीय लोगों ने सेना का जताया आभार
सैनिकों की मदद से गर्भवती महिला और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं, जिसके लिए गर्भवती महिला और डिहाइड्रेशन से पीड़ित बच्चे के परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों ने आभार जताया। इसके साथ ही सेना के जवानों ने भी हर संभव मदद का भरोषा जताया।

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर: बर्फ से ढकी सड़कों के बीच भारतीय सेना ने गर्भवती महिला को कंधे में उठाकर पहुंचाया हास्पिटल

ट्रेंडिंग वीडियो