मिली जानकारी के मुताबिक पुंछ ( Poonch ) इलाके में सर्च अभियान के दौरान अचानक आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एस जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: अनंतनाग और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो टेररिस्ट ढेर बताया जा रहा है कि एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। सोमवार सुबह से ही यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। ये इलाका एलओसी के काफी करीब है।
सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। फिलहाल जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर सैनिकों की टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। जब तक जवान जवाबी कार्रवाई कर पाते तब तक देर हो चुकी थी। फिलहाल भारतीय सेना की ओर से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।
इससे पहले सोमवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले ( Bandipora Encounter ) के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों ( Terrorists ) के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
यह भी पढ़ेँः
Jammu Kashmir: घाटी में अल्पसंख्यकों के खून बहने पर बोली सेना- कश्मीरी ऐसे लोगों को करेंगे बेनकाब आईजीपी कश्मीर ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े इम्तियाज अहमद डार ( Imtiyaz Ahmad Dar ) के रूप में हुई है। डार शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में नागरिकों की हत्या में भी शामिल था।
वहीं अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया। इस आतंकी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद किया गया था।