शुरुआती जांच में दम घुटना बताया जा रहा कारण
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि माजिद अंसारी (35) और उनके परिवार के चार सदस्यों को कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में उनके पड़ोसियों ने किराए के आवास में बेहोश पाया और उसके बाद पड़ोसियों ने स्थानीय डॉक्टर से मदद मांगी। उन्होंने कहा कि जांच में पांचों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दम घुटना मौतों का संभावित कारण है, जबकि पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग की कही जा रही बात
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान माजिद अंसारी (35) और उनकी पत्नी सोहाना खातून (30) और उनके तीन बच्चों फैजान (चार), अबू जर (तीन) और एक शिशु के रूप में हुई है। BMO क्रालपोरा मोहम्मद शफी ने बताया कि कॉल आने के बाद मैं एंबुलेंस लेकर पहुंचा। मैंने देखा कि कमरे में 5 लोग मृत पड़े हैं। कमरे में माता-पिता और 3 बच्चे थे जिसमें से एक बच्चा 1-2 दिन का था और अन्य दो बच्चे 5 से 7 साल के थे। मृत्यु मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें – ‘किसने अपनी मां का दूध पिया है’, जम्मू-कश्मीर की यात्रा को याद कर बोले PM मोदी