24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में
बुधवार को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में पहले चरण के चुनाव में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस चुनाव में कुल 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव हैं।इल्तिजा मुफ्ती और यूसुफ तारिगामी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें प्रमुख नाम इल्तिजा मुफ्ती और यूसुफ तारिगामी शामिल हैं। इल्तिजा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं, और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, जबकि यूसुफ तारिगामी जम्मू-कश्मीर की राजनीति के वरिष्ठ नेता हैं और माकपा से जुड़े हुए हैं। रामबन जिले के 365 मतदान केंद्रों में से 171 मतदान केंद्र रामबन विधानसभा क्षेत्र में और 194 बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं। यह भी पढ़ें
नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
पहले चरण के लिए मंगलवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई थी। प्रशासन ने इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, ताकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जा सके। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने बताया कि CAPF, जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है। यह भी पढ़ें