scriptजम्मू कश्मीर: आतंक को बढ़ावा देने वालों को DGP की चेतावनी, कहा- चुन-चुनकर होगी कार्रवाई | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: आतंक को बढ़ावा देने वालों को DGP की चेतावनी, कहा- चुन-चुनकर होगी कार्रवाई

जम्मू कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आतंकियों का सपोर्ट करने वाले लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो अमन के दुश्मन हैं, उन्होंने दहशतगर्दी के नाम पर ऐसे संस्थान बनाए जो दहशत को जिंदा रखने के लिए काम करती रहीं। एक-एक करके ऐसे चीजों की निशानदेही हो रही है, जिन लोगों का दहशतगर्दियों के साथ संबंध है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी वो जगह या फिर चीज जो दहशतगर्दी का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है उसको सीज करना और तोड़ना इसी अभियान का हिस्सा है और ये आगे भी जारी रहेगा। दरअसल जम्मू कश्मीर में देश विरोधी तत्वों के खिलाफ विध्वंस अभियान जारी है, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी।

Dec 19, 2022 / 05:36 pm

Abhishek Kumar Tripathi

2 years ago

Hindi News / Videos / National News / जम्मू कश्मीर: आतंक को बढ़ावा देने वालों को DGP की चेतावनी, कहा- चुन-चुनकर होगी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.