राष्ट्रीय

Pulwama Terror Attack: पुलवामा में पुलिस और CRPF की संयुक्त चौकी पर आतंकियों का हमला, ASI शहीद

Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने आज पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त चौकी पर हमला किया है। इस हमले में आतंकियों की गोली से जख्मी हुए सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए। घटना की पुष्टि सेना के वरीय अधिकारियों ने की है।

Jul 17, 2022 / 04:53 pm

Prabhanshu Ranjan

Jammu Kashmir CRPF jawan killed in terrorists attacked in Pulwama

Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी आदतों ने बाज नहीं आ रहे हैं। आज आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला किया।

इस घटना में CRPF के एक जवान ने अपनी जान गंवाई है। आतंकियों के हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। शहीद हुए जवान की पहचान एएसआई विनोद कुमार के रूप में की गई है। सेना से अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका टीम पर हमला किया।

 

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आतंकी चौकी पर अंधाधूंध गोलीबारी कर रहे थे। इसी दौरान चौकी पर तैनात एएसआई विनोद कुमार को भी गोली लगी। उन्हें जख्मी हालत में तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दूसरी ओर हमले के तुरंत बाद चौकी पर तैनात सेना के अन्य जवानों ने मोर्चा संभाला। फिर इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मौके पर पहुंची। आसपास के इलाके को घेर लिया है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताते चले कि इस समय जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा चल रही है। जिसे लेकर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। इस बीच सेना के जवानों द्वारा चल रहे अभियान में कई आतंकी भी मार गिराए गए। दूसरी ओर आतंकियों द्वारा भी भारतीय सेना का कमजोर करने की कोशिशें की जा रही है।

Hindi News / National News / Pulwama Terror Attack: पुलवामा में पुलिस और CRPF की संयुक्त चौकी पर आतंकियों का हमला, ASI शहीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.