scriptJ&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में समाजवादी पार्टी ने उतारे 20 उम्मीदवार, देखें लिस्ट | Jammu Kashmir Assembly elections 2024 akhilesh yadav Samajwadi Party 20 candidates list for JK vidhan sabha election | Patrika News
राष्ट्रीय

J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में समाजवादी पार्टी ने उतारे 20 उम्मीदवार, देखें लिस्ट

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Candidate List) ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 08:27 am

Akash Sharma

Jammu Kashmir Assembly elections 2024 akhilesh yadav Samajwadi Party 20 candidates list for JK vidhan sabha election

Jammu Kashmir Assembly elections 2024: Akhilesh Yadav’s Samajwadi Party 20 candidates list for JK Vidhan Sabha Election

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Candidate List) ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं। SP पार्टी ने रविवार 15 September को इसकी जानकारी दी। केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। तीनों चरणों के लिए नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

सपा ने इन उम्मीदवारों पर खेला दांव

सपा ने बताया कि उसने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है। पट्टन से वसीम गुलज़ार, कुपवाड़ा से बबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लोलाब से शादाब शाहीन, बिशनन (SC) से तरसीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास और नगरोटा से सतपाल को मैदान में उतारा है।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की इतनी हैं सीटें

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। तीन चरणों में मतदान के बाद चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

इतने हैं मतदाता

चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है।

Hindi News / National News / J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में समाजवादी पार्टी ने उतारे 20 उम्मीदवार, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो