scriptJammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पांच लाख मतदाता मतदान के लिए तैयार | Jammu Kashmir Assembly Election 2024Five lakh voters ready to vote in Kathua Seat bjp pdp congress eci | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पांच लाख मतदाता मतदान के लिए तैयार

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू एवं कश्मीर का कठुआ (Kathua Seat) जिला एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयार है।

कठुआSep 29, 2024 / 08:34 am

Ashib Khan

Jammu Kashmir Assembly Election 2024

Jammu Kashmir Assembly Election 2024

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू एवं कश्मीर का कठुआ (Kathua Seat) जिला एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयार है। कठुआ जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ और हीरानगर शामिल हैं। जिले में कुल 5,06,679 मतदाता हैं। इनमें से 2,65,420 पुरुष मतदाता, 2,41,256 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाताओं के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में 704 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। जिले में 73 शहरी मतदान केंद्र और 631 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में से 67-कठुआ (SC) विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,09,000 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 57,243 पुरुष और 51,757 महिला मतदाता हैं। सभी पंजीकृत मतदाताओं के लिए सुगम और समावेशी मतदान अनुभव की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र में 131 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 57 शहरी मतदान केंद्र हैं और 74 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। वहीं, 64-बिलावर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 94,845 है। इनमें 49,590 पुरुष तथा 45,255 महिलाएं हैं।
सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए, चुनाव आयोग ने इस निर्वाचन क्षेत्र में 94 ग्रामीण मतदान केंद्रों का एक नेटवर्क स्थापित किया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, जिले भर में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें महिला पिंक मतदान केंद्र, दिव्यांगजन संचालित मतदान केंद्र, युवा संचालित मतदान केंद्र, विशिष्ट मतदान केंद्र तथा हरित मतदान केंद्र शामिल हैं। इस बीच, जिले में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जहां 1 अक्टूबर को विधानसभा-2024 के आम चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। वर्तमान में, जिले के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं के बीच मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदान को अधिकतम करने के लिए कई मतदाता शिक्षा कार्यक्रम चल रहे हैं।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पांच लाख मतदाता मतदान के लिए तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो