scriptAnantnag Encounter:पिता IG रह चुके हैं, दो महीने की बेटी है… जानिए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुमायूं भट्ट की कहानी | jammu kashmir anantnag encounter know the stroy dsp humayun bhatt indian army police | Patrika News
राष्ट्रीय

Anantnag Encounter:पिता IG रह चुके हैं, दो महीने की बेटी है… जानिए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुमायूं भट्ट की कहानी

DSP Humayun Bhatt: बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और एक DSP शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में DSP हुमायूं भट्ट भी थे, जिनकी बेटी से सिर से पिता का साया उठ गया। आइये इनकी कहानी जानते हैं…

Sep 14, 2023 / 07:56 am

Paritosh Shahi

DSP Humayun Bhatt

DSP Humayun Bhatt

DSP Humayun Bhatt: आतंकियों को मारने के लिए सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम अनंतनाग खोजी अभियान चला रही थी। इसी दौरान जब आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीनों अफसरों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं। आइये उन्हीं में एक अफसर DSP हुमायूं भट्ट की कहानी जानते हैं….

https://twitter.com/OfficeOfLGJandK/status/1701993492334231742?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/JmuKmrPolice/status/1701995472859316533?ref_src=twsrc%5Etfw


पिता IG रहे, 2 माह की बेटी के सिर से उठा पिता का साया

सोचिए वो वक्त कैसा रहा होगा जब एक बुजुर्ग पिता को पता चला होगा कि उनका बहादुर बेटा देश के लिए अपनी जान गंवा चुका है, दो माह की बेटी को गोद में ले कर बैठी मां को कैसा लगा होगा जब उन्हें पता चला उनका पति और बेटी का पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। पुलवामा जिले से ताल्लुक रखने वाले DSP भट्ट काफी समय से हुम्हामा में रह रहे थे।

बता दें कि ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को गोली लगी और बहुत ज्यादा खून बह गया जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुमायूं भट्ट के पिता गुलाम हसन भट भी जम्मू-कश्मीर पुलिस में रह चुके हैं। वह आईजी रैंक से रिटायर हुए थे। DSP हुमायूं भट्ट के शव को बुधवार देर रात बडगाम में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।

Hindi News / National News / Anantnag Encounter:पिता IG रह चुके हैं, दो महीने की बेटी है… जानिए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुमायूं भट्ट की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो