पिता IG रहे, 2 माह की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
सोचिए वो वक्त कैसा रहा होगा जब एक बुजुर्ग पिता को पता चला होगा कि उनका बहादुर बेटा देश के लिए अपनी जान गंवा चुका है, दो माह की बेटी को गोद में ले कर बैठी मां को कैसा लगा होगा जब उन्हें पता चला उनका पति और बेटी का पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। पुलवामा जिले से ताल्लुक रखने वाले DSP भट्ट काफी समय से हुम्हामा में रह रहे थे।
बता दें कि ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को गोली लगी और बहुत ज्यादा खून बह गया जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुमायूं भट्ट के पिता गुलाम हसन भट भी जम्मू-कश्मीर पुलिस में रह चुके हैं। वह आईजी रैंक से रिटायर हुए थे। DSP हुमायूं भट्ट के शव को बुधवार देर रात बडगाम में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।