scriptमहबूबा मुफ्ती को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, जम्मू कश्मीर की पूर्व CM ने दिया ये जवाब | Jammu Kashmir Admins Asks Mehbooba Mufti to Vacate Official Bangla | Patrika News
राष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, जम्मू कश्मीर की पूर्व CM ने दिया ये जवाब

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर पीडीपी नेता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

Oct 21, 2022 / 02:17 pm

Prabhanshu Ranjan

mehbooba_mufti.jpg

Jammu Kashmir Admins Asks Mehbooba Mufti to Vacate Official Bangla

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है। जिसके लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। चुनावी तैयारियों के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजकर एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। पीडीपी और जम्मू कश्मीर के अन्य नेताओं का कहना है कि सरकार ने दवाब बनाने के लिए आवास खाली करने का नोटिस भेजा है।

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के वीवीआईपी इलाके गुपकार स्थित महबूबा मुफ्ती के सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। जिससे पीडीपी नेता और कार्यकर्ताओं में रोष है। नोटिस भेजे जाने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें सरकारी बंगला फेयर व्यू को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और यह मौजूदा प्रशासन से अपेक्षित है।

 


उन्होंने कहा कि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस मसले पर वो अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। इसके बाद आगे की कोई प्रक्रिया अपनाई जाएगी। क्या वह इस नोटिस को अदालत में चुनौती देगी, मीडिया के इस सवाल पर महबूबा ने कहा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि वह अपयनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी।


नोटिस मिलने को लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था। इसलिए प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं हैं। इधर एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को वैकल्पिक बंगला की पेशकश की गई है।

Hindi News / National News / महबूबा मुफ्ती को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, जम्मू कश्मीर की पूर्व CM ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो