राष्ट्रीय

जम्मू में गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, जाने की कर रहे प्लानिंग तो पहले जान लीजिए हालात

गर्मी की छुट्टियों में लोग जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे हिमालयी पहाड़ी इलाकों में टूर का प्रोग्राम बनाते हैं. लेकिन इस बार जम्मू में भी तेज गर्मी पड़ रही है. यदि आप भी वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जम्मू के हालातों को जान लीजिए.

Apr 29, 2022 / 12:08 pm

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में अप्रैल में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में पारा 45 के आसपास पहुंच चुका है. आसमान से उगल रही आग के बीच सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है. हिमालयी पहाड़ी राज्य जहां अन्य वर्ष गर्मी कम पड़ती थी, वहां भी इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. आम तौर पर तेज गर्मी के बीच लोग जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में टूर का प्रोग्राम बनाते थे. लेकिन इस साल इन राज्यों में भी तीखी गर्मी पड़ रही है.

जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जम्मू में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य के 5.4 डिग्री ऊपर 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार की गर्मी ने जम्मू संभाग के कई जिलों में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा और अमूमन ठंडा रहने वाले बहोत इलाके में गुरुवार को सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक गर्मी पड़ी. जो पिछले 10 साल में पड़ी गर्मी की तुलना में सर्वाधिक है.

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू में वर्ष 2012 में अप्रैल का अधिकतम तापमान 39.5, वर्ष 2020 में 35.7, वर्ष 2019 व वर्ष 2018 में 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा था, लेकिन गुरुवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि वर्ष 2017 में 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तेज गर्मी के कारण पहाड़ों पर जमी बर्फ भी पिघलने लगी है.

यह भी पढ़ेंः Weather Update: देश के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री के पार, और तेज होगी लू, आरेंज अलर्ट जारी

दूसरी ओर राज्य में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है. गुरुवार को जम्मू संभाग के जिलों में जहां तेज गर्मी पड़ रही थी, वहीं श्रीनगर समेत घाटी के कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. गुरुवार को श्रीनगर में 27.6, पहलगाम में 24.5, गुलमर्ग में 18.4, लेह में 18.2 तो कारगिल में 24.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू समेत संभाग के अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही गर्मी पड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः कोयला संकट: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे करेगी रद्द

Hindi News / National News / जम्मू में गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, जाने की कर रहे प्लानिंग तो पहले जान लीजिए हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.