भावनाओं को पहुंची ठेस
हिंदू संगठनों का कहना है कि गुलाम नबी आजाद के समर्थकों ने माता होर्डिंग्स पर अपने नेता की तस्वीरें लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें – लंच के दौरान जम्मू-कश्मीर का अधिकारी बोला – ऋग्वेऋद देता है नॉन वेज खाने की इजाजत, हुआ निलंबित प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने सड़कें भी जाम कर दीं। इस हंगामे और विरोध के बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी पोस्टरों को उतार दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारी संगठनों को आश्वस्त भी किया कि वह जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को गिरफ्तार करेंगे।
इस घटनाक्रम को लेकर गौरक्षक दल किश्तवाड़ के प्रधान अशुं सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझ कर किया गया है।
हमारी भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने इस मामले में तुरंत एक्शन नहीं लिया तो इसका खामियाजा भुगतना होगा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूर्व मंत्री गुलाम मोह्म्द सरुरी के इशारे पर ऐसा हुआ है। सरुरी आजाद के समर्थक माने जाते हैं। दरअसल पिछले महीने ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir News: बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद