scriptJammu and Kashmir: क‍िश्‍तवाड़ में मैचल माता के होर्ड‍िंग पर गुलाम नबी आजाद के पोस्‍टर से बवाब, हिंदू संगठनों ने जाम किए रास्ते | Jammu and Kashmir Hindu Organizations Protested Against Ghulam Nabi Azad Posters On Hoarding Of Mata | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu and Kashmir: क‍िश्‍तवाड़ में मैचल माता के होर्ड‍िंग पर गुलाम नबी आजाद के पोस्‍टर से बवाब, हिंदू संगठनों ने जाम किए रास्ते

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस से अलग हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के पोस्टर को लेकर बवाल मचा है। दरअसल उनके पोस्टर माता के होर्डिंग्स पर लगा दिए गए हैं, जिसको लेकर हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है।

Sep 09, 2022 / 01:34 pm

धीरज शर्मा

Jammu and Kashmir Hindu Organizations Protested Against Ghulam Nabi Azad Posters On Hoarding Of Mata

Jammu and Kashmir Hindu Organizations Protested Against Ghulam Nabi Azad Posters On Hoarding Of Mata

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आजाद के पोस्टरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। क‍िश्‍तवाड़ इलाके में माता के होर्डिंग्स पर गुलाम नबी आजाद के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। यही वजह है कि इस हरकत को लेकर हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है। इसको लेकर इलाके में बवाल भी खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इलाके रास्तों को भी जाम कर दिया है। क‍िश्‍तवाड़ ज‍िले में बीती रात कई हिदू संगठनों ने गुलाम नबी आजाद के पोस्टर को लेकर सड़कों पर उतर आए। इन लोगों ने जमकर हंगामा भी किया।

इतना ही नहीं उन्‍होंने रास्ता बंद कर जोरदार प्रदर्शन भी किया। दरअसल गुलाम नबी आजाद के समर्थकों ने मैचल माता की होर्ड‍िंग पर माता की तस्‍वीर के उपर उनके पोस्‍टर लगा दिए, जिससे हिंदू संगठन नाराज हो गए।

भावनाओं को पहुंची ठेस
हिंदू संगठनों का कहना है कि गुलाम नबी आजाद के समर्थकों ने माता होर्डिंग्स पर अपने नेता की तस्वीरें लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस मामले को लेकर ह‍िंदू संगठनों ने कड़ी आपत्‍त‍ि जताई।

यह भी पढ़ें – लंच के दौरान जम्मू-कश्मीर का अधिकारी बोला – ऋग्वेऋद देता है नॉन वेज खाने की इजाजत, हुआ निलंबित

प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने सड़कें भी जाम कर दीं। इस हंगामे और व‍िरोध के बीच स्‍थानीय पुल‍िस प्रशासन ने सभी पोस्टरों को उतार द‍िया है। उन्‍होंने प्रदर्शनकारी संगठनों को आश्‍वस्‍त भी कि‍या क‍ि वह जल्‍द ही इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को गिरफ्तार करेंगे।

तो प्रशासन को भुगतना होगा अंजाम
इस घटनाक्रम को लेकर गौरक्षक दल किश्‍तवाड़ के प्रधान अशुं सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ ह‍िंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के ल‍िए जानबूझ कर किया गया है।

हमारी भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने इस मामले में तुरंत एक्शन नहीं लिया तो इसका खाम‍ियाजा भुगतना होगा।

 
किसके इशारे पर हुआ ये काम?
प्रदर्शनकार‍ियों का आरोप है कि पूर्व मंत्री गुलाम मोह्म्द सरुरी के इशारे पर ऐसा हुआ है। सरुरी आजाद के समर्थक माने जाते हैं। दरअसल पिछले महीने ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir News: बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद

Hindi News / National News / Jammu and Kashmir: क‍िश्‍तवाड़ में मैचल माता के होर्ड‍िंग पर गुलाम नबी आजाद के पोस्‍टर से बवाब, हिंदू संगठनों ने जाम किए रास्ते

ट्रेंडिंग वीडियो