राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: ‘बीजेपी के इशारे पर मुसलमानों को बदनाम किया जाता है’- उमर अब्दुल्ला 

Jammu Kashmir Assembly elections 2024: JKNS उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हर बार BJP के आदेश पर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 12:33 pm

Akash Sharma

Omar Abdullah

Jammu Kashmir Assembly elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNS) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में लोगों को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अमर अब्दुल्ला ने UP और कर्नाटक का भी जिक्र किया। साथ ही योगी बाबा और बुलडोजर कार्रवाई पर भी जमकर बोले। बीजेपी सरकार वाले राज्यों में मुसलमानों की स्थिति पर बोलते हुए भाजपा पर हमलावर नजर आए।

बीजेपी राज्य में मुसलमानों दशा खराब

‘जिस तरह से यूपी में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है, परसों सुप्रीम कोर्ट ने उसका निरीक्षण किया और बताया कि यह गैरकानूनी है। यूपी में जिस तरह से मस्जिदों और मदरसों को बंद किया जा रहा है, वो तथ्य हमसे छिपा नहीं है। हर बार बीजेपी के आदेश पर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। कर्नाटक में जब भी बीजेपी सत्ता में होती है, हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए हिजाब उतारने के लिए कहा जाता है। हमें ऐसा करने की जरूरत है जम्मू-कश्मीर को उन शक्तियों से बचाएं जो यहां ऐसी ही स्थिति पैदा करना चाहते हैं।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: ‘बीजेपी के इशारे पर मुसलमानों को बदनाम किया जाता है’- उमर अब्दुल्ला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.