हथियारों का जखीरा बरामद
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का पुलवामा के पांजू और गमीराज में संयुक्त घेरा और तलाश अभियान चलाया गया। इस दौरान जवानों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके पास के 02xपिस्तौल और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए।
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान
भारतीय सेना चिनार कोर ने मंगलवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, 25 दिसंबर 2023 को पुलवामा के पंजू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और खोज अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया था। तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है और उनके पास दो पिस्तौलें और अन्य युद्ध जैसे भंडार मिले है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त पूछताछ जारी है।
5 दिन में 3 घटनाओं से दहलाई घाटी
आपको बता दें कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमापार से मौत का सामान भेज रहा है। बीते कुछ दिनों पाक ने राजौरी से लेकर बारामूला तक घाटी में दहशत फैला रखी है। पाकिस्तान में पांच दिनों में 3 नापाक साजिश का अंजाम दिया। आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विकास तेजी से हो रहा है। घाटी में अमन पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है।