राष्ट्रीय

पार्वती बनकर स्टेज पर नाच रहा था कलाकार, 20 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत, देखिए वीडियो

जम्मू-कश्मीर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक समारोह के दौरान पार्वती का किरदार निभा रहे एक 20 वर्षीय कलाकार की डांस करते हुए मौत हो गई। जैसे ही लोगों के इस बात का पता चला हड़कंप मच गया। विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Sep 08, 2022 / 03:16 pm

धीरज शर्मा

Jammu And Kashmir 20 Year Old Artist Dies Of Heart Attack While Dancing Video Viral

देशभर से इन दिनों डांस करते हुए वक्त मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से भी एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक समारोह के दौरान पार्वती का रोल कर रहे 20 वर्षीय कलाकार की डांस करते हुए स्टेज पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस कलाकार को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। ये मामला जम्मू कश्मीर के बिश्नाह का है। जहां गणेशमहोत्सव के दौरान पूजा का एक कार्यक्रम चल रहा था। कलाकार के मौत की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
दरअसल गणेशोत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में 20 वर्षीय युवक पार्वती का रोल कर रहा था। इस दौरान एक एक नृत्य की प्रस्तुति के लिए वो मंच पर आता है। डांस करते-करते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाती है और वो मंच ही पर गिर पड़ता है।

यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir News: बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद

https://twitter.com/diaries_empire?ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरी तरफ युवक के डांस पर लोग तालियां बजाते रहते हैं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक स्टेज पर ही तड़पता रहा।

अचानक प्रोग्राम में शिव की भूमिका निभाने वाला कलाकार वहां आता है और जैसे ही उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है वो साथ खडे़ अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाता है। लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी और उस कलाकार की मौत हो चुकी थी।
ये मामला बिश्नाह क्षेत्र के गांव कोठे सैनिया का है। मृतक का नाम योगेश गुप्ता बताया जा रहा है। वो कार्यक्रम के दौरान पोर सतवारी नृत्य कर रहे थे। ये डांस शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति को रूप में जाना जाता है।
जब लोगों को उसके मौत की खबर लगी तो हर कोई चौंक गया। लोगों ने यकीन नहीं हो रहा था कि, 20 वर्ष की उम्र का हट्टा कट्टा युवक इस तरह कैसे हार्ट अटैक से मर सकता है।

यह भी पढ़ें – लंच के दौरान जम्मू-कश्मीर का अधिकारी बोला – ऋग्वेऋद देता है नॉन वेज खाने की इजाजत, हुआ निलंबित

Hindi News / National News / पार्वती बनकर स्टेज पर नाच रहा था कलाकार, 20 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत, देखिए वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.