दरअसल गणेशोत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में 20 वर्षीय युवक पार्वती का रोल कर रहा था। इस दौरान एक एक नृत्य की प्रस्तुति के लिए वो मंच पर आता है। डांस करते-करते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाती है और वो मंच ही पर गिर पड़ता है।
यह भी पढ़ें –
Jammu-Kashmir News: बांदीपोरा में एक आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत 59 गोलियां बरामद दूसरी तरफ युवक के डांस पर लोग तालियां बजाते रहते हैं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक स्टेज पर ही तड़पता रहा।
अचानक प्रोग्राम में शिव की भूमिका निभाने वाला कलाकार वहां आता है और जैसे ही उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है वो साथ खडे़ अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाता है। लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी और उस कलाकार की मौत हो चुकी थी।
ये मामला बिश्नाह क्षेत्र के गांव कोठे सैनिया का है। मृतक का नाम योगेश गुप्ता बताया जा रहा है। वो कार्यक्रम के दौरान पोर सतवारी नृत्य कर रहे थे। ये डांस शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति को रूप में जाना जाता है।
जब लोगों को उसके मौत की खबर लगी तो हर कोई चौंक गया। लोगों ने यकीन नहीं हो रहा था कि, 20 वर्ष की उम्र का हट्टा कट्टा युवक इस तरह कैसे हार्ट अटैक से मर सकता है।
यह भी पढ़ें –
लंच के दौरान जम्मू-कश्मीर का अधिकारी बोला – ऋग्वेऋद देता है नॉन वेज खाने की इजाजत, हुआ निलंबित