राष्ट्रीय

कोलकाता केस को लेकर जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कही यह बात

खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, साथ ही कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भी बात की।

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 07:06 pm

Ashib Khan

Jagdeep Dhankhar: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, साथ ही कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भी बात की। कोलकाता रेप-मर्डर केस (Kolkata Rape-Murder Case) पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब मानवता शर्मसार हुई है, तो कुछ भटकी हुई आवाजें हैं जो कि चिंता का कारण बनती हैं। वे केवल हमारे दर्द को और बढ़ाती हैं। 

“अंतरात्मा पर नमक छिड़क रहे”

जगदीप धनखड़ ने कहा कि यदि सीधे शब्दों में कहें तो वे हमारी घायल अंतरात्मा पर नमक छिड़क रही हैं। जब यह बातें संसद के सदस्य, वरिष्ठ वकील से आती है तो यह और अत्यधिक दोषपूर्ण होती हैं। ऐसे भयंकर विचारों के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता। मैं ऐसे गुमराह लोगों से अपने विचारों पर फिर से विचार करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आह्वान करता हूं। 

“राजनीतिक दृष्टि से मत देखिए”

उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर नहीं है, जिसे आप राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। यह राजनीतिक दृष्टिकोण खतरनाक है। यह आपकी निष्पक्षता को खत्म कर देता है।
यह भी पढ़ें

Jammu-Kashmir: PDP में शामिल हुआ यह अलगाववादी हुर्रियत नेता, महबूबा मुफ्ती बोलीं- इसके पास कश्मीर के लोगों का विजन है

Hindi News / National News / कोलकाता केस को लेकर जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कही यह बात

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.