राष्ट्रीय

जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर अब 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

Jacqueline Fernandez Case बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में आज 24 नवम्बर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कोई बहस नहीं की। और जैकलीन को राहत देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर को तय कर दी है। अब 12 दिसंबर देखना होगा कि, जैकलीन फर्नांडीज जेल जाती है की नहीं।

Nov 24, 2022 / 03:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर अब 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक बड़ी राहत मिल गई है। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज की आज 24 नवम्बर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। जैकलीन फर्नांडीज सुबह ही पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर हो गई। पर पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर कोई बहस नहीं की। और जैकलीन को राहत देते हुए अगली तारीख दे दी। जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर अब 12 दिसंबर को सुनवाई होगी।
15 नवम्बर को जैकलीन फर्नांडीज को मिली थी जमानत

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने 15 नवम्बर को जैकलीन फर्नांडीज को 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि का एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दे दी है। हरदिलअजीज बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने राहत की सांस ली। इसी मामले में आज 24 नवंबर को कोर्ट में बहस होनी थी।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसीं जैकलीन

ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम जुड़ने के बाद से ही जैकलीन मुश्किल में आ गई हैं। इस मामले में अब तक कई बार और कई लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा चुकी है।
12 दिसंबर पता चलेगा क्या होगा

अब जैकलीन फर्नांडिस पर गिरफ्तारी की गाज गिरती नजर आ रही है। फिलहाल अब 12 दिसंबर को अदालत के फैसले के बाद ही पता चलेगा की इस मामले में जैकलीन को राहत मिलती है या फिर उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।
यह भी पढ़े – मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं

यह भी पढ़े – Jacqueline Fernandez : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली बेल, 24 नवंबर को होगी आरोपों पर बहस

Hindi News / National News / जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर अब 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.