राष्ट्रीय

Ixigo IPO Opens Today: इक्सिगो का आईपीओ खुलते ही हुई पैसों की बरसात, 100% सब्सक्राइब, GMP में भारी उछाल

Ixigo IPO: ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो (Ixigo) की प्रवर्तक कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का IPO सोमवार, 10 जून को खुल गया। Ixigo IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 11:01 am

Akash Sharma

Ixigo IPO: ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो (Ixigo) की प्रवर्तक कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का IPO सोमवार, 10 जून से खुल गया। Ixigo IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी का IPO पहले दिन ही 100% सब्सक्राइब कर दिया गया। रिटेल निवेशक इसमें 12 जून तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। इक्सिगो आईपीओ का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये का है।

Ixigo IPO का प्राइस बैंड की कीमत

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपये से लेकर 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि इसका लॉट साइज 161 शेयरों का है। IPO में बोली लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (QIB), 15 फीसदी गैर-संस्थागत खरीददारों और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। बता दें कि आईपीओ का अलॉटमेंट 13 जून को होगा। वहीं, शेयर NSE और BSE पर 18 जून को सूचीबद्ध होंगे। Refunds और Shares डीमैट अकाउंट में 14 जून को क्रेडिट होंगे। 

पहले दिन कितने मिले सब्सक्रिप्शन

Ixigo IPO को पहले दिन 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। वहीं रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 6.17 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 2.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Ixigo IPO Opens Today: इक्सिगो का आईपीओ खुलते ही हुई पैसों की बरसात, 100% सब्सक्राइब, GMP में भारी उछाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.