2019 चुनाव में प्रचंड मतों से मिली थी जीत
जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं। उन्होंने संसदीय चुनाव 2019 में तीन लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। डीएमके सांसद जगतरक्षकन राजनीति से इतर कई बिजनेस करते हैं। 3 साल पहले ईडी ने इनकी 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
एक साथ 40 ठिकानों पर रेड
बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है। ED की रेड के बाद ममता बनर्जी के मंत्री का आया बयान, कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक साजिश’