scriptIT Raids: DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई | IT Raids on DMK MP S Jagathrakshakan and his relative house second day | Patrika News
राष्ट्रीय

IT Raids: DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

IT Raids: DMK सांसद जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।

Oct 06, 2023 / 10:53 am

Shivam Shukla

IT Raids on DMK MP S Jagathrakshakan and his relative house

IT Raids on DMK MP S Jagathrakshakan and his relative house

IT Raids: तमिलनाडु में DMK सांसद जगतरक्षकन के घर पर दूसरे दिन इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग सांसद के रिश्तेदारों के घर समेत 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। डीएमके सांसद जगतरत्सकन पर यह कार्रवाई कर चोरी मामले में की जा रही है। बता दें कि जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों की कल से तलाशी की जा रही है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

2019 चुनाव में प्रचंड मतों से मिली थी जीत

जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं। उन्होंने संसदीय चुनाव 2019 में तीन लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। डीएमके सांसद जगतरक्षकन राजनीति से इतर कई बिजनेस करते हैं। 3 साल पहले ईडी ने इनकी 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।

एक साथ 40 ठिकानों पर रेड

बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें

ED की रेड के बाद ममता बनर्जी के मंत्री का आया बयान, कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक साजिश’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / IT Raids: DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो