राष्ट्रीय

ISRO: 15 अगस्त को आखिरी परीक्षण उड़ान भरेगा सबसे छोटा स्वदेशी रॉकेट

SSLV- D2: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV-D2) 15 अगस्त को तीसरी और आखिरी तकनीकी परीक्षण उड़ान भरेगा।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 12:07 pm

Akash Sharma

SSLV D2 Rocket (File Photo)

SSLV- D2: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV-D2) 15 अगस्त को तीसरी और आखिरी तकनीकी परीक्षण उड़ान भरेगा। यह रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9.17 बजे उड़ान भरेगा। इसरो के नवीनतम भू अवलोकन उपग्रह (EOS-08) को लॉन्च करेगा। लगभग 175.5 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह पर्यावरण निगरानी से लेकर आपदा प्रबंधन और विभिन्न वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक क्षेत्रों में कीमती डेटा का योगदान देगा।

एक साल तक करेगा काम

यह उपग्रह तीन पेलोड ले जाएगा, जिन्हें मिट्टी की नमी के आकलन से लेकर आपदा प्रबंधन तक के विविध क्षेत्रों में उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। यह अंतरिक्ष यान 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी कक्षा में लगभग एक वर्ष तक काम करेगा।

Hindi News / National News / ISRO: 15 अगस्त को आखिरी परीक्षण उड़ान भरेगा सबसे छोटा स्वदेशी रॉकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.