scriptISRO GSAT-N2 Launch : इसरो लांच करेगा उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन2, मिलेगा 48 जीबी प्रति सेकेंड का हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, 2 सेकेंड में होगी फिल्म डाउनलोड | ISRO GSAT-N2 Launch: ISRO will launch advanced communication satellite GSAT-N2, will get 48 GB per second high-speed internet service, download movie in 2 seconds | Patrika News
राष्ट्रीय

ISRO GSAT-N2 Launch : इसरो लांच करेगा उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन2, मिलेगा 48 जीबी प्रति सेकेंड का हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, 2 सेकेंड में होगी फिल्म डाउनलोड

ISRO GSAT-N2 Launch : इसरो स्पेसएक्स के फाल्कन-9 से जीसैट-एन2 उपग्रह लॉन्च करने जा रहा है। इसके बाद भारत को 48 जीबी प्रति सेकेंड का हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा आसानी से मिल पाएगी।

बैंगलोरJun 21, 2024 / 10:39 am

Anand Mani Tripathi

ISRO GSAT-N2 Launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जल्द ही एक उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन2 (GSAT-20) लॉन्च करने जा रहा है। यह उपग्रह भारत की इंटरनेट स्पीड को पांच से सात गुना तक बढ़ा देगा। भारत के लोगों को प्रति सेकेंड 48 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी। पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी। इस उपग्रह को एलन मस्क के स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा। ISRO 4000 किलोग्राम तक के उपग्रह लॉन्च कर सकता है। इसलिए एलन मस्क की कंपनी से अनुबंध किया गया है।
ISRO GSAT-N2 Launch की 08 खासियत…

GSAT-N2 undergoing Vibration Test
ISRO जल्द ही जीसैट-एन2 (GSAT-20) नामक उन्नत संचार उपग्रह लॉन्च करेगा।

इससे भारत के लोगों 48 जीबी प्रति सेकेंड की हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी

भारात के इस उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
ISRO के इस उपग्रह जीसैट-एन2 का वजन करीब 4,700 किलोग्राम है।

ISRO इसे 36,000 किमी की भूस्थैतिक कक्षा में तैनात कराने जा रहा है।

जीसैट-एन2 अगले कुछ सप्ताह में ही लांच किया जाएगा। इसका जीवनकाल 14 वर्ष है।
GSAT N2 में स्पॉट बीम्स हैं जो किसी भी सिग्नल का ट्रांसमीट करने में सक्षम हैं

GSAT N2 Satellite से विमान परिचालन के दौरान होने वाला संवाद बेहतर होगा

GSAT-N2 in Cleanroom

Hindi News / National News / ISRO GSAT-N2 Launch : इसरो लांच करेगा उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन2, मिलेगा 48 जीबी प्रति सेकेंड का हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, 2 सेकेंड में होगी फिल्म डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो