राष्ट्रीय

ISRO ने फिर रचा इतिहास: बाहुबली रॉकेट LAWM3-M2 का सफल प्रक्षेपण, 36 उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं में किया स्थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 (LVM3-M2/OneWeb India-1) का मिशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इसरो ने बताया कि ब्रिटेन स्थित ग्राहक के सभी 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निर्धारित निचली कक्षाओं (एलईओ) में स्थापित कर दिया गया है।

Oct 23, 2022 / 07:53 am

Shaitan Prajapat

rocket-lvm3

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इसरो का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 (LVM3-M2/OneWeb India-1) का मिशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इसने ने ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी। इसे शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12.07 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से लॉन्च किया गया था। सभी 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निर्धारित निचली कक्षाओं (एलईओ) में स्थापित कर दिया गया है। अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारती स्‍पेस एजेंसी की यह बड़ी सफलता है।


भारी लिफ्ट रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 (GSLV Mk-3) का नाम बदलकर एलवीएम3 एम2 (LVM3 M2) कर दिया गया है। इसरो ने ब्रिटेन के लिए 36 ‘वनवेब’ ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया। 43.5 मीटर लंबा और वजनी 644 टन एलवीएम 3 एम2 रॉकेट श्रीहरिकोटा में भारत के रॉकेट पोर्ट के पैड से लॉन्च किया गया। बता दें कि वनवेब एक निजी उपग्रह संचार कंपनी है, जिसमें भारत की भारती एंटरप्राइजेज एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है।

यह भी पढ़ें

ISRO शुक्र ग्रह पर क्या खोजना चाहता है, वैज्ञानिकों को बताया प्लान



https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने रॉकेट लॉन्चिंग के बाद कहा कि हमने पहले ही दिवाली उत्सव शुरू कर दिया है। 36 में से 16 उपग्रह सफलतापूर्वक सुरक्षित रूप से अलग हो गए हैं, और शेष 20 उपग्रह थोड़ी देर में अलग हो जाएंगे। यह एक ऐतिहासिक मिशन है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के कारण संभव हुआ है।

यह भी पढ़ें

भारत को मिली बड़ी सफलता, ISRO के चंद्रयान ने चंद्रमा पर खोज निकाला सोडियम


सफल प्रक्षेपण के साथ ही एलवीएम-3 को वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च सेवा क्षेत्र में खास पहचान मिल गई है। इसरो के मुताबिक, मिशन में वनवेब के 5,796 किलोग्राम वजन के 36 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में जाने वाला यह पहला भारतीय रॉकेट बन है। यह एलवीएम-3 का पहला वाणिज्यिक मिशन है और प्रक्षेपण यान के साथ एनएसआईएल का भी यह पहला अभियान है। इसलिए यह मिशन काफी महत्वपूर्ण है।

Hindi News / National News / ISRO ने फिर रचा इतिहास: बाहुबली रॉकेट LAWM3-M2 का सफल प्रक्षेपण, 36 उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं में किया स्थापित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.