राष्ट्रीय

ISRO: इसरो चेयरमैन ने दिया ऐसा IDEA जो बदल देगा युवाओं की जिंदगी, कहा- इससे सोसायटी में आएगा चेंज

ISRO Chairman: इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने देश के युवाओं को मंदिरों से जोडऩे के लिए एक नायाब तरीका बताया है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 07:59 am

Akash Sharma

ISRO Chairman: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने देश के युवाओं को मंदिरों से जोडऩे के लिए एक नायाब तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में लाइब्रेरी खोलनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मंदिर आएंगे और करियर पर चर्चा करेंगे। सोमनाथ तिरुवनंतपुरम के उदियानूर मंदिर में एक पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे।

इसरो प्रमुख ने कहा कि ‘मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं होने चाहिए, जहां बड़े बुजुर्ग भगवान के नाम का जाप करने आएं बल्कि उन्हें ऐसी जगह बनना चाहिए, जो समाज में बदलाव लेकर आएं। एस सोमनाथ ने मंदिर प्रबंधन समिति से अपील की कि युवाओं को मंदिर लाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इसरो चीफ ने कहा ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि इस अवार्ड समारोह में बड़ी संख्या में युवा भी आएंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संख्या कम है। मंदिर समिति को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिनसे युवा भी मंदिर आएं।
ये भी पढ़ें: सावधान! रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, IMD की चेतावनी- बढे़ंगी बीमारियां; शिशुओं-बुजुर्गों और बीमार रखें खास ख्याल

Hindi News / National News / ISRO: इसरो चेयरमैन ने दिया ऐसा IDEA जो बदल देगा युवाओं की जिंदगी, कहा- इससे सोसायटी में आएगा चेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.