गौरतलब है कि एयर इंडिया का एक विमान हमास आतंकियों के मिसाइल हमले में बाल बाल बच गया है। यह विमान करीब 220 यात्रियों को लेकर भारत आ रहा था कि इसी बीच रनवे पर हमास की दागी एक मिसाइल आ गिरी। कुछ मिनट की दूरी ने भारतीय यात्रियों को बचा लिया वरना हमास के इस हमले में सभी हवाईयात्रियों के मारे जाने की आशंका थी। विमान के भारत आने के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए संचालन रोक दिया है।