राष्ट्रीय

‘विरोधियों’ का मन बदलने की नीति पर काम कर रहे पीएम मोदी? दिलजीत दोसांझ से मिले, साक्षी जोशी के परिवार को शोक संदेश भेजा तो उठा सवाल

Diljit Dosanjh met PM Modi: सैफ अली खान हों या दिलजीत दोसांझ या साक्षी जोशी, युवाओं और सोश्ल मीडिया यूजर्स के बीच इनके अच्छ- ख़ासे फॉलोअर्स हैं। तो क्या इनसे मुलाक़ात इन्हें साधने की पीएम मोदी की ‘पीआर स्ट्रेटजी’ का हिस्सा है?

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 07:22 pm

Ashib Khan

Diljit Dosanjh met PM Modi

Diljit Dosanjh Met PM Modi: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अभिनेता दोसांझ ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कपूर परिवार से भी मुलाकात की थी। इस दौरान अभिनेता सैफ अली खान भी मौजूद थे। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार साक्षी जोशी की मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने एक पत्र लिखकर शोक संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि पत्रकार साक्षी जोशी को मोदी विरोधी के तौर पर जाना जाता है। वहीं दिलजीत दोसांझ ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया था। अब पीएम मोदी से मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ को लेकर एक्स पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

किसान नेताओं ने किया विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभिनेता दिलजीत दोसांझ के मिलने के बाद किसानों में आक्रोश पैदा हो गया। बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था और सरकार के खिलाफ मुखर विरोधी हुए थे। किसानों का आंदोलन 2020 से अभी तक चल रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले साल फरवरी से शंभू बाॅर्डर पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। लेकिन अब पीएम से मिलने के बाद किसानों में आक्रोश पैदा हो गया। किसानों ने कहा कि इस मुलाकात ने दिलजीत के आंदोलन के समर्थन को सवालों के घेरे में डाल दिया है। किसान नेताओं ने इस मुलाकात की आलोचना भी की है। दिलजीत दोसांझ ने पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने लाइव कॉन्सर्ट में याद किया था। दोसांझ ने कहा था कि आज का प्रोग्राम देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया है। सिंगर डॉ मनमोहन सिंह की तारीफ में कहते हैं कि उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया है और कभी किसी को पलटकर जवाब नहीं दिया और ना ही असभ्य बातें की, जो राजनीति में रहते हुए मुमकिन नहीं।

दिलजीत दोसांझ ने शेयर की पोस्ट

पीएम मोदी से मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की। इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि अंधभक्तों के लिए ये वीडियो ही काफी है जिसको रात दिन गाली देते थे उसको मोदी जी मिलने के लिए बुला लिया।

किसान आंदोलन का किया था समर्थन और कंगना से हुई थी बहस

दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन के समय किसानों का समर्थन किया था और मोदी सरकार के मुखर विरोधी बन गए थे। उनकी बीजेपी सांसद कंगना रनौत से भी तीखी बहस हुई थी। एक समय में कुछ दक्षिणपंथी ट्वीटर हैंडल्स ने उन्हें खालिस्तानी और डीप स्टेट एजेंट तक कहा था। मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट बजरंग दल ने रद्द करने की मांग थी। सिंगर ने राहत इंदौरी के शायरी के जरिए इसका जवाब दिया था। सिंगर ने कहा था, ‘सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।’

सैफ अली खान ने राहुल गांधी को बताया था पसंदीदा नेता

पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान सैफ अली खान से जब पूछा गया था कि उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, तो उन्होंने कहा था कि मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशियन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था। एक समय था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरेस्पेक्ट कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदल दी। उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है। हाल ही में कपूर परिवार के साथ सैफ अली खान ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मिलने के बाद सैफ अली खान ने तारीफ की थी।

साक्षी जोशी को लिखा पत्र

हाल ही में पत्रकार साक्षी जोशी की मां शशि जोशी का निधन हो गया। पीएम मोदी ने जोशी परिवार को एक पत्र लिख कर शोक संदेश भेजा। साक्षी जोशी ने एक्स पर पीएम मोदी के पत्र शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पूज्य माता जी श्रीमती शशि जोशी जी के निधन पर आपका सांत्वना संदेश प्राप्त हुआ। इस दुख की घड़ी में आपने वक्त निकालकर हमें याद किया इसके लिए हम आभारी रहेंगे। पत्रकार से यूट्यूबर बनीं साक्षी जोशी और उनके पति विनोद कापड़ी (पत्रकार व फ़िल्मकार) को मोदी का मुखर विरोधी माना जाता है। साक्षी अपने वीडियो में प्रधानमंत्री और मोदी सरकार की नीतियों की लगातार आलोचना करती रही हैं।

क्या विरोधियों को साधने की नीति पर अलग तरह से काम कर रहे मोदी?

सैफ अली खान हों या दिलजीत दोसांझ या साक्षी जोशी, युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इनके अच्छे- ख़ासे फॉलोअर्स हैं। तो क्या इनसे मुलाक़ात इन्हें साधने की पीएम मोदी की ‘पीआर स्ट्रेटजी’ का हिस्सा है? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं और कई ऐसा ही मान रहे हैं। एक यूजर ने दिलजीत के लिए लिखा कि दिलजीत सिर्फ एक कलाकार नहीं हैं; वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो दिलों और संस्कृतियों में गूंजती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज से सेक्युलर को कैंसिल कर देंगे। इसके अलावा साक्षी जोशी के पत्र पर एक यूजर ने कमेंट किया एक ओर प्रधानमंत्री के अच्छे संस्कार है और एक ओर तुम मियां बीवी की छपरी और घटिया परवरिश। एक अन्य यूजर ने लिखा अब तो थोड़ी सी भी शर्म बची हो और अपने ऊपर घिन्न आरही हो तो माफ़ी मांग लेना भगवान सब देख रहे हैं याद रखना इस जन्म में ही सब हिसाब देना पड़ता विनोद कापड़ी।
यह भी पढ़ें

PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ: प्रधानमंत्री ने थपथपाई पीठ, इन विषयों पर हुई बातचीत

Hindi News / National News / ‘विरोधियों’ का मन बदलने की नीति पर काम कर रहे पीएम मोदी? दिलजीत दोसांझ से मिले, साक्षी जोशी के परिवार को शोक संदेश भेजा तो उठा सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.