राष्ट्रीय

चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का खास टूर पैकेज, जानिए खर्च और ट्रैवल शेड्यूल

IRCTC लगातार अपने यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और नियमों में बदलाव करती रहती है। इसके साथ ही स्पेशल टूर पैकेज के जरिए लोगों के किफायती दरों पर घूमने का मौका भी मुहैया करवाती है। इसी कड़ी में रेलवे की ओर से चार धाम यात्रा को लेकर एक खास टूर पैकेज निकाला गया है।

Apr 27, 2022 / 04:42 pm

धीरज शर्मा

IRCTC Chardham Yatra Tour Package by Flight Know All Details Here

आईआरसीटीसी की ओर से अपने यात्रियों के लिए चार धामा यात्रा को लेकर एक खास टूर पैकेज निकाला गया है। इस टूर पैकेज को किफायदी दरों में इंट्रोड्यूज किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तीर्थ स्थलों का लाभ ले सकें। दरअसल अधिकतर लोग जीवन में एक बार गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ इन चार धामों की यात्रा करना चाहते हैं। ऐसे में IRCTC के सस्ते टूर पैकेज उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। रेलवे के खास पैकेज के जरिए लोग चार धाम यात्रा की इच्छा आसानी से पूरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें।
IRCTC के खास पैकेज के तहत चार धाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। IRCTC की ओर से इस विशेष पेकेज का नाम ‘CHARDHAM YATRA EX TRIVANDRUM’ रखा गया है।

यह भी पढ़ें – कोर्ट का निर्देश, भीड़ वाली ट्रेन से गिरकर जख्मी होने वाले यात्री को रेलवे दे मुआवजा

इस दिन से शुरू होगी यात्रा
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 जून 2022 को पहली फ्लाइट रवाना होगी। 11 रात 12 दिन के इस पैकेज के लिए आपको 62 हजार 600 की राशि जमा करनी होगी। इस पैकेज के जरिए श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री की यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा फ्लाइट से करवाई जा रही है।

ऐसे चलेगी फ्लाइट
– पहली फ्लाइट 3 जून 2022 को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना होगी। जहां से यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाया जाएगा।
– अगले दिन फ्लाइट हरिद्वार से बरकोट के लिए रवाना होगी। जहां जानकी चट्टी मंदिर,यमनोत्री घुमाया जाएगा।
– 4 दिन फ्लाइट बरकोट से उत्तरकाशी पहुंचेगी।
– 7वें दिन यात्रियों को केदारनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे।
– इसके बाद 10वें दिन बदरीनाथ और आखिरी दिन यात्रियों को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा। फिर 12वें दिन वापसी होगी।
पैकेज में ये खर्च आपको उठाना होंगे
– आप हेलिकॉप्टर से यात्रा करना चाहते हैं तो खर्चा आपको देना होगा. गाइड शुल्क की जिम्मेदारी IRCTC की नहीं होगी.
– लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स, मिनरल वाटर, सॉफ्ट एंड हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, वीडियो कैमरा शुल्क आपको ही देना होगा।
– यात्रा में अगर आप किसी वाहन का उपयोग कर रहे हैं तो इसके खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी।
– कोई भी अतिरिक्त भोजन / यात्रा के दौरान भोजन, किसी वाहन से दर्शनीय स्थलों की यात्रा का खर्चा आपको देखना होगा।
ऐसे होगी बुकिंग
बुकिंग कराने के लिए आपके IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करें। या फिर आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं।

बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों- 8287932064, 8287932117,8287932114, 8287932098 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – प्राइवेट जेट में यात्रा के दौरान क्या करते हैं लोग? एयर होस्टेस ने खोले चौंकाने वाले राज

Hindi News / National News / चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का खास टूर पैकेज, जानिए खर्च और ट्रैवल शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.