सुंदर वादियों और नदियों में बसा यह देश दुनिया में आकर्षण का केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते है। भूटान में आपको कई प्राचीन बौद्ध मंदिर भी देखने को मिलेंगे, जो कि अपनी वास्तुकला के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस टूर पैकेज का किराया कितना है।
टूर पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम PUJA SPECIAL BHUTAN AIR PACKAGE EX KOLKATA है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा। इसका पैकेज कोड EHO040C है।
कहाँ से होगी शुरुआत
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको भूटान में पारो, पुनाखा और थिम्पू घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इस पैकेज के अंतर्गत आपके टूर की शुरुआत 23 अक्तूबर, 2024 को कोलकाता से हो रही है।
मिलेगी पूरी सुविधा
आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल आदि सभी चीजों की व्यवस्था की जाएगी। कितना होगा किराया
अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं तो इस पूरे पैकेज का किराया 82,300 रुपए होने वाला है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 65,300 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 61,900 रुपये है।