राष्ट्रीय

अब ये IPS संभालेगा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, जानिए कौन हैं वो अधिकारी

Alok Sharma appointed new spg chief: केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एडिशनल डायरेक्टर आलोक शर्मा को एसपीजी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है।

Nov 17, 2023 / 08:27 pm

Prashant Tiwari

 

केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एडिशनल डायरेक्टर आलोक शर्मा को एसपीजी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। बता दें कि वर्तमान में आलोक शर्मा एसपीजी में बतौर आईजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पिछले 6 साल से तैनात हैं। वह 2016 में एडीजी बने। इसके बाद 2017 में उनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो गई।

1991 के IPS अफसर हैं आलोक शर्मा

बता दें कि नए SPG डायरेक्टर 1991 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी है। वह मूल रुप से यूपी के अनूपशहर क्षेत्र के गांव रूपवास के रहने वाले हैं। उनकी हायर एजुकेशन अलीगढ़ से हुई। जहां उन्होंने एएमयू से बीटेक किया। उसके बाद वही रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की। जिसमें वह सफल हुए। उनकी आईपीएस में टॉपर रैंक आई।

 

2016 में बनाया गया था डीजी

25 साल की सेवा के बाद शर्मा को 2016 में प्रमोट कर केंद्र सरकार द्वारा डीजी सेंट्रल बनाया गया है। जिसमें अनूपशहर क्षेत्र के मूल निवासी आलोक शर्मा भी शामिल है। आलोक शर्मा के डीजी बनने के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है. परिजनों द्वारा गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। आलोक शर्मा के चचेरे भाई अनूप शर्मा ने बताया कि आलोक शर्मा का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बन देश सेवा करने का सपना था।

अरूण कुमार सिन्हा के निधन के बाद संभाल रहे थे कमान

बता दें कि आलोक शर्मा 6 सितंबर 2023 को SPG डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा की कैंसर से मौत हो जाने के बाद से SPG की कमान संभाल रहे थे। वहीं, आज कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी द्वारा हुई बैठक के बाद पूरे देश से केवल 14 आईपीएस अधिकारियों को अनुमोदित कर डीजी बनाया गया है।

 

रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए सात मेडल

बताया जाता है कि 1991 में ट्रेनिंग के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्री द्वारा 7 मेडल देकर आलोक शर्मा को सम्मानित किया गया। आलोक शर्मा की पहली नियुक्ति पीलीभीत जनपद में हुई। इसके बाद वह बुलंदशहर, सहारनपुर, उन्नाव, मुरादाबाद सहित कई जिलों के एसएसपी रहें। उसके बाद डीआईजी एवं आईजी के पद पर पदोन्नत हुए।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में छठ के मौके पर नहीं मिलेगी शराब

Hindi News / National News / अब ये IPS संभालेगा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, जानिए कौन हैं वो अधिकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.