1991 के IPS अफसर हैं आलोक शर्मा
बता दें कि नए SPG डायरेक्टर 1991 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी है। वह मूल रुप से यूपी के अनूपशहर क्षेत्र के गांव रूपवास के रहने वाले हैं। उनकी हायर एजुकेशन अलीगढ़ से हुई। जहां उन्होंने एएमयू से बीटेक किया। उसके बाद वही रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की। जिसमें वह सफल हुए। उनकी आईपीएस में टॉपर रैंक आई।
2016 में बनाया गया था डीजी
25 साल की सेवा के बाद शर्मा को 2016 में प्रमोट कर केंद्र सरकार द्वारा डीजी सेंट्रल बनाया गया है। जिसमें अनूपशहर क्षेत्र के मूल निवासी आलोक शर्मा भी शामिल है। आलोक शर्मा के डीजी बनने के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है. परिजनों द्वारा गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। आलोक शर्मा के चचेरे भाई अनूप शर्मा ने बताया कि आलोक शर्मा का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बन देश सेवा करने का सपना था।
अरूण कुमार सिन्हा के निधन के बाद संभाल रहे थे कमान
बता दें कि आलोक शर्मा 6 सितंबर 2023 को SPG डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा की कैंसर से मौत हो जाने के बाद से SPG की कमान संभाल रहे थे। वहीं, आज कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी द्वारा हुई बैठक के बाद पूरे देश से केवल 14 आईपीएस अधिकारियों को अनुमोदित कर डीजी बनाया गया है।
रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए सात मेडल
बताया जाता है कि 1991 में ट्रेनिंग के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्री द्वारा 7 मेडल देकर आलोक शर्मा को सम्मानित किया गया। आलोक शर्मा की पहली नियुक्ति पीलीभीत जनपद में हुई। इसके बाद वह बुलंदशहर, सहारनपुर, उन्नाव, मुरादाबाद सहित कई जिलों के एसएसपी रहें। उसके बाद डीआईजी एवं आईजी के पद पर पदोन्नत हुए।