राष्ट्रीय

iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही दिल्ली-मुंबई Apple स्टोर्स पर उमड़ी बंपर भीड़, जानें कीमत और ऑफर

iPhone 16 series Sale: Apple के नए आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 10:14 am

Akash Sharma

Apple iPhone 16 series sale kicks off in India with long lines at Delhi and Mumbai stores

iPhone 16 series Sale: Apple के नए आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। दिल्‍ली और मुंबई के एपल स्टोरों (Delhi Mumbai Apple sstores) के बाहर तो लोग कल से ही लंबी लाइन लगाए खड़े हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1836963049619738858

iPhone 16 सीरीज के ये 4 फोन हुए लॉन्च

एपल ने अपने नए iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन को खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सीरीज में चार फोन हैं iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus.

iPhone 16 सीरीज मोबाइल की कीमत और ऑफर

iPhone 16 128GB: ₹79,900 256GB: ₹89,900 512GB: ₹1,09,900

iPhone 16 Plus 128GB: ₹89,900 256GB: ₹99,900 512GB: ₹1,11,900

iPhone 16 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900 1TB: ₹1,69,900
iPhone 16 Pro Max 256GB: ₹1,44,900 512GB: ₹1,64,900 1TB: ₹1,84,900

ये भी पढ़ें: One Nation One Election हुआ लागू तो राजस्थान, MP-UP, समेत इन 22 राज्यों में बदल जाएगा सियासी गेम, जानें कैसे

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही दिल्ली-मुंबई Apple स्टोर्स पर उमड़ी बंपर भीड़, जानें कीमत और ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.