बॉन्ड से भी ज्यादा आकर्षक
दुनियाभर में चल रहे संघर्ष और महंगाई बढऩे की वजह से ब्याज दरों में कटौती फिलहाल रुकी हुई हैं। इस वजह से एनबीएफसी अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज (कूपन दर) को बढ़ा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन कंपनियों की कॉरपोरेट एफडी दरें बैंक एफडी यहां तक की उनके खुद के बॉन्ड से भी ज्यादा आकर्षक है। उदाहरण के लिए, श्रीराम फाइनेंस वरिष्ठ नागरिकों को 9.30 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि उनके बॉन्ड 8.9-9 प्रतिशत पर मिल रहे हैं। इसी तरह बजाज फाइनेंस एफडी पर 8.85 प्रतिशत ब्याज दे रही है, जबकि उनका बॉन्ड 8.35-8.40 प्रतिशत पर मिल रहा है।इसलिए बढ़ रही दरें
असुरक्षित लोन को लेकर आरबीआइ के कड़े नियमों की वजह से एनबीएफसी को बैंकों से कम लोन मिल रहा है, साथ ही उनकी पूंजी जुटाने की लागत भी बढ़ गई है। इस वजह से कई एनबीएफसी को बॉन्ड मार्केट और कॉर्पोरेट एफडी के जरिए पैसा जुटाना पड़ रहा है।किन्हें करना चाहिए निवेश
कंपनी एफडी उन निवेशकों के लिए है जो थोड़ा रिस्क ले सकते हैं। कंपनी एफडी डेट फंड्स, बॉन्ड या शेयर बाजार से जुड़ी निश्चित आय वाले विकल्पों से ज्यादा स्थिर रिटर्न देती हैं। लेकिन कम रेटिंग वाली कंपनी एफडी में डिफॉल्ट रिस्क रहता है। कंपनी के दिवालिया होने पर पूरा पैसा डूब जाता है। इसलिए हमेश एएए और एए रेटेड कॉरपोरेट एफडी में ही निवेश करें।कॉरपोरेट एफडी पर कितना रिटर्न
क्रेडिट रेटिंग सालाना औसत रिटर्नएएए 7.65 प्रतिशत
एए 8.36 प्रतिशत
एए 9.29 प्रतिशत
एए- 10.2 प्रतिशत
ए 10.8 प्रतिशत
एनबीएफसी ने एफडी की दरें बढ़ाई
कंपनी 1 साल 3 साल 5 सालश्रीराम फाइनेंस 7.85 8.70 8.80
महिंद्रा फाइनेंस 7.50 8.10 8.10
मणिपाल हाउसिंग 8.25 8.25 7.75
पीएनबी हाउसिंग 7.45 7.85 7.65
सुंदरम होम फाइनेंस 7.45 7.45 7.90
बजाज फाइनेंस 7.40 8.10 8.10
एलआइसी हाउसिंग 7.25 7.45 7.75
(सालाना ब्याज दर फीसदी में, वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत तक अधिक ब्याज)