टिकट पर इंश्योरेंस देता है रेलवे इसके अलावा भी रेलवे में यात्रा करने से विभाग की ओर से आपके कई अन्य तरह की सुविधाएं भी दी जाती है। कम ही लोगों को पता होगा कि रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है। आज हम आपको रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को दी जाने वाली इसी सुविधा के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही उस प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप रेलवे की ओर से मिलने वाले इस इंश्योरेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं।
10 लाख तक मुआवजा का प्रावधान बता दें कि अगर आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग करते हैं तो यहां आपको इंश्योरेंस कवर लेना का विकल्प मिलता है। हालांकि यह फैसला आपका ही होगा कि आपको इस इंश्योरंस कवर का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं। यहां आपने अगर इंश्योरेंस कवर वाले ऑप्शन का चुनाव कर लिया है तो ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने या अस्थायी तौर पर विकलांग होने की स्थिति में 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें
बच्चों का आधार बनाने के नियमों में बदलाव, पहले से आसान हुई प्रक्रिया
इंश्योरेंस के लिए देने होंगे सिर्फ 49 रुपए इसके साथ ही यात्री को स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है। वहीं दुर्घटना होने की वजह से अस्पताल में भर्ती यात्री को इलाज के लिए 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। खास बात यह है कि टिकट करते समय अगर आप इंश्योरेंस के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको महज 49 रुपए का खर्च उठाना पड़ता है। कैसे करें क्लेम जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस की सुविधा को यात्रियों तक पहुंचाने के लिए IRCTC ने भारतीय एक्सा जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है। IRCTC के जरिए इंश्योरेंस की सुविधा को उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी दावों को इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर ही डायरेक्ट कर दिया जाता है। टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस खरीदने के बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट को यात्रियों को ईमेल के जरिए भेज दिया जाता है। इसके बाद आसानी से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।