ऐसे होगा किराया
सेक्टर………………………………किराया
0 से 500 किलोमीटर————300 रुपए
501 से 1000 किलोमीटर———400 रुपए
1001 से 1500 किलोमीटर——550 रुपए
1501 से 2500 किलोमीटर——650 रुपए
2501 से 3500 किलोमीटर——800 रुपए
3501 से अधिक किलोमीटर—1000 रुपए
एविएशन टर्बाइन फ्यूल की ऐसी बढ़ी कीमत
1 अक्टूबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलो लीटर बढ़ा दिया गया। 1 सितंबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 13,911.07 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ा था। 1 अगस्त को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 7,728.38 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ाया गया था। 1 जुलाई को एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम 1,476.79 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़ा था। चार बार में विमानों के तेल की कीमत 29,391.08 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ गई है। इस समय एक किलोलीटर की कीमत 1,18,199.17 रुपए है। किसी भी विमान कंपनी की परिचालन लागत का 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का ही होता है। ऐसे में इसकी कीमत में बढ़ोतरी का प्रभाव पड़ता है।