
वायुसेना में मिग-21 की जगह लेंगे स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान बेड़े से सभी मिग-21 विमान साल 2025 तक विदा कर दिए जाएंगे। इन विमानों की जगह स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस लेगा। वायुसेना तेजस मार्क-1ए के 83 विमान खरीदने का दो साल पहले ही करार कर चुकी है, जबकि ऐसे ही 97 विमान और खरीदने की योजना है। इससे वायुसेना के पास 180 विमान हो जाएंगे और इनसे मिग-21 की कमी पूरी हो जाएगी। तेजस विमानों की आपूर्ति अगले साल जनवरी में होनी है।
वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को 91वें वायुसेना दिवस के मौके आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त एलसीए तेजस खरीदना वायुसेना की क्षेत्रीय चुनौतियों के अनुरूप किए जा रहे आधुनिकीकरण का हिस्सा है। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि अगले महीने तक मिग-21 की एक और स्क्वाड्रन रिटायर होने वाली है। साल 2025 तक सभी मिग-21 विमान वायुसेना के बेड़े से बाहर हो जाएंगे और धीरे-धीरे इनकी जगह एलसीए तेजस लेने लगेंगे। उन्होंने बताया कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम में देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से इसमें थोड़ी देरी हुई है। सिस्टम की तीन इकाइयां आ गई हैं और बाकी दो अगले वर्ष तक मिलने की उम्मीद है।
चीन से सटी सीमा पर पैनी नजर
वायुसेनाध्यक्ष चौधरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वायुसेना की चीन से सटे पूर्वी लद्दाख इलाके में खुफिया, निगरानी और टोही अभियानों (आईएसआर) के जरिए सीमा पार स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। चीन-पाकिस्तान गठजोड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के तकनीकी गठजोड़ की पूरी जानकारी है। पाकिस्तान में जे एफ-17 लड़ाकू विमान बन रहे हैं। वह जे-10 विमान भी ले रहा है। वायुसेना प्रौद्योगिकी का मुकाबला प्रौद्योगिकी तथा ताकत व अधिक संख्या का मुकाबला प्रशिक्षण व रणकौशल से करने में पूरी तरह सक्षम है।
वायुसेना दिवस परेड प्रयागराज में
इस साल वायुसेना दिवस का मुख्य आयोजन 8 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा। इस साल की थीम 'एयर पॉवर बियोंड द बाउंड्रीज' रखी गई है। इस मौके संगम इलाके में होने वाले प्रदर्शन में 10 अलग अलग वायुसेना अड्डों से उड़ान भरकर 120 विमान अपनी ताकत दिखाएंगे। फ्लाई पास्ट में इस साल मिग-21 सम्भवतः आखिरी बार शामिल होंगे।
Published on:
03 Oct 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
