रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूक्रेन पर पर बढ़ते हमले के बीच कहा है कि खारकीव में भारतीय छात्रों के एक बड़े समूह को “बंधक” बनाकर रखा गया है।
एक रूसी सैन्य प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, यूक्रेनी अधिकारी भारतीय छात्रों के एक बड़े समूह को खारकीव में जबरन बंधक बनाकररख रहे हैं। ये वो छात्र हैं जो खारकीव से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।”
रूसी सैन्य प्रवक्ता ने कहा, “वास्तव में, उन्हें बंधकों के रूप में रखा जा रहा है … रूसी सशस्त्र बल भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हैं। और उन्हें रूसी क्षेत्र से अपने सैन्य परिवहन विमानों या भारतीय विमानों के साथ घर भेजें जाएंगे।”
रूस की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि ‘जो रूसी टैंक रोके जा रहे हैं उसमें भारतीय छात्रों को ही ढाल बनाया जा रहा है।’ रूसियों द्वारा चौंकाने वाला दावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करने के बाद आया है। पूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव में एक हजार से अधिक भारतीय छात्रों के फंसे होने की खबरें सामने आई हैं।
यूक्रेन ने रूस पर लगाया भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप
इस बीच, यूक्रेन एमएफए ने आरोप लगाया कि भारत, पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों के छात्र “रूसी सशस्त्र आक्रमण के बंधक बन गए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार खारकीव रूसी नियंत्रण में है और छात्राओं को पहले ही रूस की मदद से यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर ट्रेन से भेजा जा चुका है। भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द खारकीव छोड़ने के लिए Advisiory जारी की थी।
गौरतलब है कि भारत की ओर से रूस से ये मांग की गई थी वो भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकलने में मदद करे। वहीं, रूस का बड़ा भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है।
यह भी पढ़े – तो क्या यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में ‘न्यूक्लियर बम’ इस्तेमाल करेगा रूस?