scriptभारतीय छात्रों का बड़ा कारनामा, बिना टायर और स्टीयरिंग के बनाई वंडरफुल कार, लागत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश | Indian students designed electric capsule car tireless and steering less surat india | Patrika News
राष्ट्रीय

भारतीय छात्रों का बड़ा कारनामा, बिना टायर और स्टीयरिंग के बनाई वंडरफुल कार, लागत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Ajab Gajab: सूरत के तीन इंजिनियरिंग छात्रों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कैप्सूल कार (Electronic Capsule Car) बनाई है, जिसे भविष्य की कार कहा जा रहा है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें टायर और स्टीयरिंग नहीं है। जानें पूरी खासियत-

नई दिल्लीJul 10, 2024 / 07:56 am

Akash Sharma

electric capsule car surat
Ajab Gajab: सूरत के तीन इंजिनियरिंग छात्रों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कैप्सूल कार (Electronic Capsule Car) बनाई है, जिसे भविष्य की कार कहा जा रहा है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें टायर और स्टीयरिंग नहीं है, बल्कि इसे चलाने के लिए गेमिंग जॉयस्टिक और मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। इसे भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से भी चलाया जा सकेगा। मात्र साढ़े तीन महीने में बनाई गई यह कार एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है और यह 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देती है। इसे शिवम मौर्या, संगम मिश्रा और दलजीत ने मिलकर कुल 65,000 रुपए की लागत से तैयार किया है।

चार फीट लंबी, छह फीट चौड़ी

यह कार चार फीट लंबी और छह फीट चौड़ी है और इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है। यह फ्यूचरिस्टिक कैप्सूल कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इसका डिजाइन बाकी कारों से बहुत अलग है। इसे बनाने के लिए जरूरी सामान तो खरीदा गया है, लेकिन ज्यादातर कच्चा माल शहर की कबाड़ की दुकानों से लिया गया है।

Hindi News/ National News / भारतीय छात्रों का बड़ा कारनामा, बिना टायर और स्टीयरिंग के बनाई वंडरफुल कार, लागत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ट्रेंडिंग वीडियो