राष्ट्रीय

Indian killed in Ukraine: ‘जूनियरों की मदद के लिए रुका था, पर खाना लेने गया तब उसकी मौत हो गई’

कर्नाटक के चौथे वर्ष के 21 वर्षीय मेडिकल छात्र नवीन एसजी ने किराने का सामान खरीदने के लिए बंकर से बाहर कदम रखा, जहां छात्र पिछले छह दिनों से छिपे हुए थे। बंकर से बाहर कदम रखना ही उनका आखिरी निर्णय बन गया।

Mar 02, 2022 / 11:19 am

Mahima Pandey

Indian student killed in Ukraine: ‘He stayed back to help juniors’

रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। कर्नाटक के 21 वर्षीय चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन एसजी राशन लेने के लिए बाहर निकले थे और कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि बमबारी में उसकी मौत हो गई। नवीन चाहता तो वो यूक्रेन से कबका निकल चुका होता, परंतु उसने वहाँ रुक कर अपने जूनियर सहयोगियों को पहले निकालने का विकल्प चुना।
जूनियर को पहले निकालने में लगे थे नवीन

खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के छात्र अमित वैश्यर ने बताया, “एक समूह सोमवार को रवाना हुआ, लेकिन Naveen Shekharappa Gyanagoudar ने सुझाव दिया कि हम थोड़ा इंतेजार कर लेते हैं, ताकि हम अपने जूनियर्स को भी साथ ले जा सकें, क्योंकि वे एक वर्ष से भी कम समय से यूक्रेन में थे। बुधवार की सुबह खार्किव छोड़ने का उनका विचार था। मंगलवार जब वो हमारे लिए खाना लेने गया, तब उसकी मौत हो गई।”

‘एक यूक्रेनी ने बताया कि वो अब नहीं रहा’

अमित वैश्यर ने बताया कि ‘जब भी कर्फ्यू हटता, हम सामान खरीदने जाते थे। मंगलवार को मैं सुबह 3.30 बजे सोने गया और देर से उठा। नवीन सुबह 6 बजे ही खाना लेने के लिए निकल गया वो केवल हमारे बंकर से बाजार 50 मीटर की दूरी पर ही था। करीब 7.58 बजे उसने मैसेज भेजा कि उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं उसे कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहा। फिर जब उसके फोन पर 8.10 बजे हमने कॉल किया तो उसने पहले उठाया नहीं इसके बाद एक यूक्रेनी ने कॉल का जवाब दिया और कहा कि वह अब नहीं रहा।’
यह भी पढ़े – कौन था नवीन शेखरप्पा, मौत से तीन घंटे पहले परिवार से की थी बात

जानकारी के अनुसार, नवीन और बाकी छात्र पिछले 6 दिनों से एक बंकर में थे। खाने की कमी होने पर नवीन 6 दिनों बाद बंकर से बाहर निकला था ताकि किराने की दुकान से कुछ सामान ला सके,परंतु यही उसके जीवन का आखिरी निर्णय साबित हुआ। बता दें कि मंगलवार की सुबह, कर्नाटक के एक 21 वर्षीय चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन एसजी रूस द्वारा की गई बमबारी में मारा गया।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र के पिता से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। बोम्मई ने यह भी कहा कि यूक्रेन से कन्नड़ लोगों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं और दो अधिकारियों को मुंबई और नई दिल्ली में तैनात किया गया है ताकि यूक्रेन से आने वाले कर्नाटक के छात्रों को बिना किसी परेशानी के उनके घरों तक पहुंचने में मदद मिल सके।

यह भी पढ़े – यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, खारकीव में रूसी गोलीबारी में गई जान

Hindi News / National News / Indian killed in Ukraine: ‘जूनियरों की मदद के लिए रुका था, पर खाना लेने गया तब उसकी मौत हो गई’

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.