इससे पहले 22 अप्रैल को प्री-बिड का आयोजन किया गया था जिसमें नेशनल और स्टेट लेवल डेवलपर्स ने गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए प्री-बिड में भाग लिया। रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का उद्देश्य यात्रियों अच्छी से अच्छी सुविधा व यात्रा का अच्छा अनुभव देना है। सोमनाथ मंदिर के रेलवे स्टेशन को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें 134 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान लगाया गया है।
दो साल में तैयार हो जाएगा रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन के इस अपग्रेसन में सिविल व एमईपी कार्य शामिल है। इसके साथ ही स्टेशन में अलग-अलग आगमन व प्रस्थान के लिए लाउंज बनाया जाएगा। सोमनाथ मंदिर की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विशेष भवन होगा। इसके साथ ही भविष्य में सोमनाथ मंदिर के स्टेशन को जीएसआरटीसी बस स्टैंड से भी जोड़ा जाएगा। ऊर्जा बचत के लिए ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट को अपनाकर स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा। इस अपग्रेड को 2 साल में पूरा करने की योजना बनाई गई है।
ऐतिहासिक व प्रमुख पर्यटन केंद्र है शहर
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दुडेजा ने कहा कि सोमनाथ एक ऐतिहासिक शहर और एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है। रेलवे स्टेशन अपग्रेड करने से क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को भी अच्छा अनुभव होगा व व्यावसायिक गतिविधि भी बढ़ेगी।